कल से होगी Intermediate की परीक्षा, पढ़ लें ये नियम तो नहीं होगी दिक्कत

पटना: बिहार बोर्ड Intermediate की परीक्षा कल यानि एक फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो कर 15 फरवरी तक चलेगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा राज्य के कुल 1677 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें 1290213 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने कई सख्त गाइडलाइन जारी की है जिसे नहीं मानने वाले छात्र समेत किसी भी प्रकार का कदाचार करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी की है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। बोर्ड ऑफिस में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी बनाया गया है जहां कोई भी गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है।

दो पाली में होगी परीक्षा

परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इसी समय में प्रश्न पत्र पढने का समय भी निहित है। परीक्षा केंद्र में छात्रों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले करवा लिया जायेगा। पहली पारी के लिए प्रवेश सुबह 08:30 बजे से 9 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एंट्री एक बजे से शुरू हो कर 1:30 बजे तक होगी।

उत्तर पुस्तिका पर होगी फोटो

परीक्षा देने वाले छात्रों के उत्तर पुस्तिका पर भी छात्र का फोटो रहेगा। वीक्षक एडमिट कार्ड समेत उत्तर पुस्तिका से भी छात्र के चेहरा का मिलान कर सकेंगे जिससे कदाचार पर रोक लगाया जा सके। परीक्षा के दिन ही उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही बोर्ड पहली बार परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जायेंगे जिसमें दो और पांच अंक मिलेंगे।

2 स्तरीय की जाएगी फ्रिस्किंग

बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा देने आये छात्रों की फ्रिस्किंग दो स्तर में की जाएगी। 25 छात्रों पर एक वीक्षक फ्रिस्किंग करेंगे साथ ही पुलिसकर्मी भी फ्रिस्किंग करेंगे। छात्रों के प्रवेश होने के बाद वीक्षक स्वीकृति देंगे कि एक भी छात्र के पास चिट नहीं है। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र के पास से चिट बरामद होता है तो वीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मोबाइल समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग प्रतिबंधित होगा। सभी वीक्षकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले कर नहीं जायेंगे। अगर कोई वीक्षक या अन्य कर्मी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र पर जाते हैं तो वे केन्द्राधीक्षक के पास जमा करवा देंगे।

5 फरवरी तक जूता मोजा पर नहीं रहेगा प्रतिबन्ध

राज्य में ठण्ड की स्थिति देखते हुए पांच फरवरी तक छात्रों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। जूता मोजा पर पर पाबन्दी 5 फरवरी तक नहीं रहेगा। फिर ठण्ड को देखते हुए आगे निर्णय लिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Buddhist Festival 2025 का शुभारंभ, बिहार की सांस्कृतिक विरासत को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच

Intermediate Intermediate Intermediate Intermediate Intermediate Intermediate

Intermediate

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img