प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ हादसे के घायलों से मिले CM Yogi, बोले – हर श्रद्धालु के प्रति संवेदनशील है सरकार। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के बाद मेला क्षेत्र पहुंचे उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने उपचाराधीन हादसे के घायलों से मुलाकात की।
प्रयागराज दौरे पर पहुंचते ही CM Yogi सीधे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे। उपचाराधीन श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए CM Yogi ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील है।
एक-एक बेड पर जाकर घायलों से मिले CM Yogi
CM Yogi ने घायल श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल लिया और इलाज के विषय में जानकारी प्राप्त की। CM Yogi ने चिकित्सकों से भर्ती श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की और सभी का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
CM Yogi ने एक-एक बेड पर जाकर भर्ती श्रद्धालुओं का हाल जाना। भर्ती श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए CM Yogi ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील है। उनके इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
मेला क्षेत्र में CM Yogi के पहुंचते ही गूंजा ‘हर हर महादेव’ और ‘जयश्रीराम’
इसके उपरान्त, CM Yogi महाकुम्भनगर स्थित संगम नोज पहुंचे। वहां CM Yogi ने मौनी अमावस्या को घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरिकेडिंग के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। CM Yogi को देखकर श्रद्धालुओं की भीड़ ने जमकर ‘हर हर महादेव’ और ‘जयश्रीराम’ नारा गुंजायमान कर दिया।
CM Yogi ने श्रद्धालुओं का हाल-चाल भी पूछा। CM Yogi ने महाकुम्भ मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ भी संवाद किया। CM Yogi करीब 15 मिनट तक संगम नोज पर रहे।
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के भीड़ के बेकाबू होने की CM Yogi ने जानी वजहें
CM Yogi ने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण से घटनास्थल के दिन संगम नोज के रूट, भीड़ के बेकाबू होने की जगह, वजह और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।
CM Yogi ने यह भी पूछा कि वसंत पंचमी के स्नान को लेकर क्या सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। CM Yogi ने आगामी बसंत पंचमी अमृत स्नान को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।