Thursday, July 3, 2025

Related Posts

‘केंद्रीय बजट में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष फोकस, सबको रखा गया है ख्याल’

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में बिहार में पर्यटन के विकास को भी ध्यान में रखा गया है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा...

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में बिहार में पर्यटन के विकास को भी ध्यान में रखा गया है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष फोकस किया गया है। वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर के निर्माण के तर्ज पर बिहार में नालंदा, राजगीर, गया और बोधगया के महाबोधी टेंपल और विष्णुपद मंदिर के विकास की कार्य योजना पर बिहार सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इस मुद्रा लोन से जोड़ते हुए बुद्धा सर्किट की सुविधा बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।

यह बातें उन्होंने ललित नारायण मिश्र के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से पूर्व पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने यह भी कहा कि बिहार के सभी जिलों में पर्यटन स्थल को चिन्हित किया जा रहा है। जिसमें मुजफ्फरपुर का मणिका मन भी शामिल है, उसके विकास हो जाने से रोजगार की संभावना भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े : NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, जायसवाल ने कहा- कांग्रेस को समझ में नहीं आएगा बजट

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=PmuumD-UPRs

संतोष कुमार की रिपोर्ट