डिजिटल डेस्क : सपा के सांसद दलित महिला के रेप-मर्डर पर फूट-फूटकर रोए, दी इस्तीफे तक की धमकी। अयोध्या के मिल्कीपुर में दो दिनों बाद होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने अचानक सबका ध्यान खींचा है।
वह अयोध्या में गत दिनों दलित युवती के रेप और मर्डर के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद न्याय दिलाृने के मसले पर अपने प्रेस कांफ्रेंस में अचानक फफक कर रोने लगे।
इस दौरान वह फूट-फूटकर खूब रोए और रुआंसे व भर्राए आवाज में पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संसद में आवाज उठाने की बात कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक मामले की गूंज न पहुंचने एवं सुनवाई न होने पर लोकसभा की सदस्यता तक से इस्तीफा देने की धमकी दी।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद जो बोले…
प्रेस कांफ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि – ‘इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा?
…हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा’।
सपा सांसद के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को अयोध्या में पटखनी देकर सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही लगातार सियासी सुर्खियों में बने रहने वाले सपा के अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने के दौरान विलाप एवं बिलखने का भावुक अंदाज द्रवित करने वाला है। वह एकाधिक बार अपनी बातों को दोहराते रहे। भगवान राम और सीता माता की दुहाई देते हुए अपनी बात रखी।
साथ बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय समेत अन्य सपा नेता सांसद अवधेश प्रसाद को शांत करानेे में जुटे लेकिन सांसद पूरे भावुकता में विलाप करते रहे।
साथी सपा नेताओं ने उन्हें समझाया कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना है, दलित बेटी को न्याय दिलाना है, दोषियों को फांसी दिलवानी है, जनता ने न्याय दिलवाने के लिए उन्हें सांसद चुना है, सांसदी से इस्तीफा देने के लिए नहीं…।
काफी समझाने पर सांसद ने खुद को संभाला और संयत हुए। सपा सांसद के बिलखने का 2.29 मिनटों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
विलाप करते हुए बोले सपा सांसद- …हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो ?
प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि – ‘…अरे राम हो…अरे राम हो…मुझे लोकसभा में जाने दो दिल्ली…लोकसभा में मोदी के सामने बात रखेंगे…न्याय न मिला तो इस्तीफा दे देंगे…लोकसभा से हम इस्तीफा दे देंगे>
…कैसे बिटिया के साथ ये हो गया? …हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ! हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम…हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो ? …कहां हो…कहां हो ? सीता मैया कहां हो? …हमें जाने दो दिल्ली…हम इस्तीफा दे देंगे…आज अफसोस है…।’
बता दें कि अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जिसमें एक दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डालने की बात सामने आई।
उस घटना के ब्योरे ने हर किसी की रूह कंपा दी। उसी मामले को लेकर बीते शनिवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। अब उसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की।