नई दिल्ली : महाराष्ट्र में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के आंकड़े लोगों को अब डराने लगा हैं. आज फिर राज्य में आठ नए मामले सामने आए हैं. जो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पहुंच गया है. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं. इऩ आठ मामलों में से सात मुंबई के ही हैं. बता दें कि देश के आधे मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं.
ओमिक्रॉन का बढ़ा खतरा
अभी तक मुंबई में 12, चिंचवाड में 10,पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है. राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एयरपोर्ट पर जरूर सख्त नियम कर दिए हैं. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.
दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के चार नए मामले
दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने आ गए हैं. ऐसे में राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में भी आज चार मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां भी इस नए वेरिएंट ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. देश के कुल आंकड़े की बात करें तो अभी तक 61 मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार की तरफ से लगातार जानकारी दी जा रही है, टीकाकरण तेज करने पर भी जोर है, लेकिन इस बीच ओमिक्रॉन का खतरा भी देश में तेजी से पैर पसार रहा है.