Ranchi : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नटवा हांसदा झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है। नटवा हांसदा की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है।
Breaking : लंबे समय से खाली था जैक अध्यक्ष का पद
बताते चलें कि लंबे समय से जैक अध्यक्ष का पद खाली था जिसके कारण 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। इसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि आगामी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर भी स्थगित ना हो जाए क्योंकि 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है पर अभी तक परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया गया है। जिसके बाद परीक्षा पर संशय मंडरा रहा था।