पटना: राजद के राज्यसभा सांसद सांसद मनोज झा सोमवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद मनोज झा ने दावा किया कि कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव का असर बिहार पर पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा सरकार बनने के मामले में कहा कि दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा की सरकार आई है, तो बिहार में अब उसका सत्ताईसा शुरू हो जाना चाहिए। इस पर अभी मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। बिहार एक राजनीतिक रूप से एक बड़ा राज्य है और बिहार की जनता वैचारिकता और कमिटमेंट देख कर फैसला लेती है।
प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो मैदान में जमा होंगे और बस बांटने की रजनीति करेंगे। इसके अलावा वे अगर कुछ देंगे तो वह लाठियां देंगे। बिहार के युवाओं के रोजगार के नाम पर तेजस्वी ने एक लंबी लकीर खींच दी है उस लकीर के सामानांतर अब कोई विकल्प ही नहीं है। तेजस्वी के माई बहिन मान योजना, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार हो रहा है। युवाओं के लिए अलग से घोषणाएं की जायेंगी, और इन्हीं मुद्दों पर चुनाव होने चाहिए।
खोखले वादों पर चुनाव नहीं होना चाहिए और खोखले तथा आधारहीन बयानों पर लोग टिक भी नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आने के सवाल पर जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें कोई आने जाने से रोक नहीं सकता। दिल्ली चुनाव के दिन वह कुंभ नहाने गए थे, कम से कम मृतकों की एक लिस्ट जारी कर देते। हमारे बिहार के भी बहुत लोग हताहत हुए हैं अगर वह लिस्ट जारी कर देते तो उनकी कृपा होती।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Punjab से घर आये कुख्यात को पुलिस ने दबोचा, 2021 में…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Parallel Parallel Parallel Parallel
Parallel