पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पटना के 400 से 500 अनुसंधान अधिकारी (IO) पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज हाेने वाला है। इन आईओ ने एक थाने से दूसरे थाने या जिले या रेंज में तबादला हाेने के बाद भी अपने थाने के एसआई या एएसआई काे केस हैंडओवर नहीं किया और चले गए है। पटना के वरीय पुलिस अधिकारी (SSP) अवकाश कुमार ने जिले के सभी थानेदाराें के साथ ऑफलाइन-ऑनलाइन क्राइम मीटिंग में पांच घंटे समीक्षा की ताे पता चला है।
यह भी पढ़े : इन पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रिटायर, नपेंगे सिपाही से लेकर DSP तक
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट