रांची: रातू थाना में रामसागर तिवारी ने राजीव कुमार के खिलाफ एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। तिवारी ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को उनके रिश्तेदार के रूप में पेश किया।
फोन करने वाले ने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती है और उसे तुरंत पैसे की जरूरत है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट में दिक्कत आ रही है। उसने यह भी बताया कि वह खुद पैसे भेजेगा और रामसागर से अनुरोध किया कि वह पैसे अस्पताल के खाते में जमा कर दें।
तिवारी ने आरोपित के बताए गए नंबर पर पहले दस रुपये और फिर 40 हजार रुपये भेजने का फर्जी एसएमएस प्राप्त किया। बाद में आरोपित ने फिर से पैसे भेजने का झूठा एसएमएस भेजा।
रामसागर ने इस पर और पैसे भेज दिए, लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि आरोपित द्वारा भेजा गया पैसा उनके खाते में नहीं आया, तो उसने मामले को समझा और ठगी का शिकार हो गया। आरोपित ने दावा किया कि एनईएफटी के माध्यम से पैसे भेजे गए थे और थोड़ी देर में पैसे उसके खाते में आ जाएंगे, लेकिन पैसे नहीं आए। इस तरह रामसागर तिवारी ने ठगी का शिकार होकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।