अमेठी में आज मोर्चा संभालेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, करेंगे पदयात्रा

उत्तर प्रदेश : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही है. यूपी के सियासी रण में प्रियंका गांधी पहले से ही काफी सक्रिय हैं और अब राहुल गांधी ने भी कमर कस ली है. प्रदेश में कांग्रेस का ‘जन जागरण अभियान’ चल रहा है और गांधी परिवार के गढ़ अमेठी की है. 18 दिसंबर को राहुल गांधी इस अभियान में शिरकत करेंगे. यहां वह 15 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी पदयात्रा करेंगी.

हैदरगढ़ में राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत में कांग्रेसी बाराबंकी के हैदरगढ़ में स्वागत के लिए कांग्रेसी जुट गए है. पदाधिकारियों ने पूरी की तैयारी कर ली है. प्रशासन भी सतर्क है. बता दें कि पिछले लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी को कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था.

पांच जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है. अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का इन राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा. घोषणा से पहले आयोग सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा. वर्ष 2017 में भी इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी. इस बार 11 या 12 जनवरी को घोषणा होने की अटकल है. मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित राज्यों के शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए आयोग इन चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है.

सीबीएसई की तर्ज पर झारखंड में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + eleven =