कटिहार: Katihar की बरारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपराधी फरार हो गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बरारी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम कान्तनगर में संतोष यादव अपने कामत पर अवैध हथियार रखे हुए है।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की, लेकिन संतोष यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हालांकि, वही मौके से मिका कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 01 देशी कट्टा, 01 सिक्सर और 03 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में बरारी थाना में आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वही पुलिस फरार आरोपी संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA की सरकार में बिहार में विकास की तेज है रफ्तार, विधायक ने जन संवाद के दौरान कहा…
Katihar से सुमन शर्मा की रिपोर्ट