पटना : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई 18 लोगों की मौत हो गई है जिसमें बिहार के नौ लोगों की मौत हुई है। इस दुखद घटना पर राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर रेलवे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इसका जिम्मेवारी रेल मंत्री को लेना चाहिए और अश्विनी वैष्णव को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। वहीं इस दौरान लालू यादव ने कुंभ को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है।
Highlights
लालू ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही
लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि ये रेलवे की विफलता है। रेलवे की गलती है और रेलवे की लापरवाही के वजह से इनते लोगों की मौत हुई है। हमें इसका अफसोस है।
यह भी देखें :
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पूरी घटना की जिम्मेवारी लेना चाहिए – लालू यादव
उन्होंने आगे कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। वहीं महाकुंभ को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उनसे जब कुंभ में बढ़ रहे भीड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘महाकुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ’। बता दें कि लालू यादव के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो सकता है। लालू यादव एक समय में रेल मंत्री भी थे। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री को जिम्मेवार माना है और कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े : नई दिल्ली में भगदड़ में Bihar के 9 लोगों की मौत
महीप राज की रिपोर्ट