Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

शादी के बाद पहली बार आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कई मुद्दों पर घेरा

पटना : शादी के बाद पहली बार आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और हम सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार में बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ गई है. भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है, लेकिन सरकार इस पर बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन हम इन सभी मुद्दों को उठाते रहेंगे.

जातीय जनगणना का काम जल्द शुरू करवाएं मुख्यमंत्री

वही जातीय जनगणना को सीएम नीतीश कुमार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा उन्होंने कहा था कि दो-चार दिन के अंदर ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे लेकिन समय लंबा हो गया अभी तक कोई सूचना नहीं आई उन्होंने कहा कि आखिर सर्वदलीय बैठक क्यों बुलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री जब सभी पार्टियों में जाति जनगणना को लेकर विधान मंडल से सभी दलों ने सर्वसम्मति दे दी थी तो फिर सर्वदलीय बैठक किस बात की मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह जातीय जनगणना का काम जल्द शुरू करवाएं.

मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा को लेकर तेजस्वी का तंज

22 दिसंबर से मुख्यमंत्री की यात्रा समाज सुधार को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले थाने को सुधारें फिर समाज सुधार की बात करें. हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए, क्योंकि वह जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं. साथ ही यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा की एनडीए सरकार में बिहार में 75 घोटाले हुए हैं. सरकार को उस पर सुधार करनी चाहिए, सीएजी की जो रिपोर्ट है उसके अनुसार दो लाख हजार करोड़ का सरकार ने अभी तक लेखा-जोखा नहीं दिया है. उस पर उन्हें सुधार करने की जरूरत है, तब वह समाज सुधार की बात करें तो बेहतर होगा.

खाद की किल्लत से किसान परेशान

राज्य में इन दिनों रवि फसल की बोआई चल रही है लेकिन खाद की किल्लत की वजह से किसान परेशान है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में यूरिया की किल्लत है, कालाबाजारी हो रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सरकार राज्य के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है. इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बिल्कुल फेल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए बीजेपी के साथ समझौता किए हुए हैं.

रिपोर्ट : शक्ति

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe