कटिहार : कटिहार मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी का 18वां एनुअल कॉन्फ्रेंस बिहार एसोसिएशन पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के सुप्रीमो डॉ. अहमद अशफाक करीम, अल करीम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अखिलेश सिंह, प्रिंसिपल डॉक्टर रामविलास गुप्ता और डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने मिलकर किया। इस वर्कशॉप के माध्यम से कैंसर के जांच और निदान के लिए उपयोग में आने वाले एलबीसी और फ्रोजन सेक्शन के बारे में बताया गया।
Highlights
देश के कई हिस्सों से 80 से अधिक डॉक्टर इस कार्यशाला में मौजूद हैं
देश के कई हिस्सों से 80 से अधिक डॉक्टर ने इस कार्यशाला में टेक्निक को सीखा, पैथोलॉजी डिपार्मेंट से जुड़े डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 15 और 16 फरवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए डॉक्टर पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के नए-नए जांचों के बारे में बताई जा रही है और तजुर्बा को सांझा कर रहे हैं। बता दें कि यह बपकॉन कार्यशाला 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगी। जिसमें देश के अलावा विदेशों से भी डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़े : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम
यह भी देखें :
सुमन शर्मा की रिपोर्ट