पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण की बेटी निक्की ने महिला Under 19 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत में कप्तान के तौर पर अपना अहम योगदान दे कर जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। महिला क्रिकेट अंडर 19 विश्वकप में निक्की के खेल से उसके परिजनों समेत पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। निक्की पूर्वी चंपारण के चकिया प्रखंड के कोयला बेलवा पंचायत के रामस्वरुप प्रसाद चौरसिया की पुत्री है।
Highlights
Bihar में किसानों की बेहतरी के लिए लगातार हो रहा काम, धान खरीद में…
पूर्वी चंपारण से नाता है Under 19 टीम की कप्तान निक्की का
निक्की प्रसाद के दादा रामस्वरूप प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मेरे चार बेटे और दो बेटी हैं, जिसमें निक्की के पिता भगवान प्रसाद दूसरे नंबर के पुत्र हैं। निक्की का जन्म 2005 में ही उसके ननिहाल देवापुर गांव में हुआ था। उसके उपरांत उसके पिता रोजगार के तलाश में कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में निक्की और उसकी मां सुनीता देवी के साथ चले गए। निक्की दो बहन हैं। उसकी छोटी बहन का नाम निशि प्रसाद है।
IPRD के नए PRO के लिए सशक्त मीडिया प्रबंधन और मीडिया समन्वयन पर कार्यशाला आयोजित
निक्की के दादा ने आगे बताया कि निक्की को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, जो आगे चलकर उसके पढ़ाई लिखाई के साथ दिनचर्या में शामिल हो गया। अब निक्की के प्रदर्शन पर उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। निक्की टीम में बैटिंग के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करती है। बता दें कि बीते 2 फरवरी को मलेशिया में आयोजित Under 19 महिला वर्ल्डकप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Maha Kumbha से लौट रहे लोगों से भरा पिकअप दुर्घटना का शिकार, 1 मौत की जख्मी
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट