रांची: राजधानी रांची में देर रात बाइक टैक्सी चालकों को लूटने वाले पति-पत्नी के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह दंपती बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। वे मोबाइल एप के जरिए बाइक टैक्सी की बुकिंग करते थे और फिर सुनसान जगह पर चालक को बुलाकर लूटपाट करते थे।
Highlights
कैसे करते थे लूटपाट?
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह रात के समय एक्टिव रहता था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी महिला पहले बाइक टैक्सी बुक करती थी। जब चालक पिकअप लोकेशन पर पहुंचता था, तो महिला किसी न किसी बहाने से उसका मोबाइल मांग लेती थी। वह घरवालों से बात करने का नाटक करती और फिर मोबाइल को अपने बैग में रख लेती। इतने में उसका पति वहां आ जाता था और चालक को चाकू दिखाकर डराने लगता था। महिला भी शोर मचाकर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाती थी, जिससे चालक घबरा जाता था। इसी बीच, दोनों मिलकर चालक से पैसा, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे।
एफआईआर के बाद पुलिस ने किया खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब 22 जनवरी की रात पंडरा फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी विवेक कुमार (23) नामक युवक लूटपाट का शिकार हुआ। विवेक हिनू चौक पर खड़ा था, तभी उसे हटिया रेलवे स्टेशन रोड से हरमू चौक तक जाने की बुकिंग मिली। जब वह पिकअप लोकेशन पर पहुंचा, तो वहां एक लड़की खड़ी थी। उसने मोबाइल मांगकर घरवालों से बात करने का नाटक किया और फिर मोबाइल अपने बैग में रख लिया। अचानक वहां एक युवक आ गया, जिसके हाथ में चाकू था।
लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि चालक उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। इसी बीच, युवक ने विवेक पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। किसी तरह विवेक उनके चंगुल से बचकर एक होटल में पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और उसे डोरंडा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना देर से पुलिस को मिली क्योंकि विवेक अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस तरह की घटनाएं अन्य बाइक चालकों के साथ भी हो चुकी हैं। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी तीन-चार बाइक चालकों के साथ लूटपाट कर चुके हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह ने और किन-किन इलाकों में वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही, लूटे गए मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।