अभ्यर्थी आज निकालेंगे जेपीएससी की शवयात्रा
रांची : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज हैं. जेपीएससी पीटी पर पक्ष-विपक्ष में हंगामे के आसार है. जेपीएससी पीटी को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं. विपक्षी दल सरकार पर हमला कर रहे हैं. भाजपा सदन के अंदर इस मामले को जोर-शोर से उठायेगी. जेपीएससी के मुद्दे भाजपा ने मुद्दा बनाया है. वहीं, सत्ता पक्ष ने भी इस मामले में भाजपा पर जवाबी हमला देने के लिए तैयार है.
Highlights
भाजपा ने जेपीएससी पीटी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान की निंदा की है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जेपीएससी पीटी परीक्षा को क्लीन चिढ़ दिने जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. शाहदेव ने कहा कि झारखंड लोकसेवा आयोग द्वारा 7वीं से 10वीं तक की पीटी परीक्षा में भ्रष्टाचार से इनकार नहीं किया जा सकता. आयोजन ने अभ्यर्थियों और भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोपों की खुद ही पुष्टि कर दी है. इसका ही परिणाम हे कि 49 ओएमआर सीट नहीं मिलने के कारण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण किया गया.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन निकालेगी शवयात्रा
जेपीएससी के खिलाफ सातवीं से 10वीं पीटी परीक्षाफल रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का आंदोलन जारी है. अब सोमवार को अभ्यर्थी जेपीएससी की शव यात्रा निकालेंगे और हरमू मुक्तिधाम में दहन करेंगे. यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो और महासचिव मनोज यादव ने जेएमएम झारखंडी खतियान धानी आदिवासी मूलवासी को स्थापित करने, आबुआ राज स्थापित करने के नाम से सत्ता में बैठकर विपरीत काम कर रही है. अब झारखंडी आदिवासी, मूलवासी, खतियान धारी को बाहर और गैर झारखंड बाहरी को झारखंड में स्थापित करने का काम कर रही है.
झारखंड विधानसभा : सदन में उठा मनरेगा कर्मी के भुगतान का मामला, मंत्री ने दिया ये जवाब
जेपीएससी मामले को लेकर HC में सुनवाई, सुनवाई के दौरान हुई ये कार्रवाई