CM Yogi : यूपी में अब हर आयोजन महाकुंभ जैसी भव्यता के साथ…

लखीमपुर खीरी । CM Yogi : यूपी में अब हर आयोजन महाकुंभ जैसी भव्यता के साथ…। शनिवार को यूपी के लखीमपुर खीरी के कुम्भी में ₹2,850 करोड़ की लागत से देश के प्रथम बायो पॉलिमर संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान CM Yogi खासे प्रफुल्लित नजर आए। पहले तो लोगों को इसका पता नहीं चला लेकिन जब CM Yogi ने संबोधन देना शुरू किया तो लोगों के बीच यह राज खुला।

महाकुंभ में शनिवार को अब तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगा लेने की पुष्टि की पुष्टि खुद CM Yogi आदित्यनाथ ने मंच से कर दी।

अपने संबोधन में CM Yogi ने कहा कि – ‘…प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। इस अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ में देश की आधी आबादी आस्था की डुबकी लगा चुकी है।

…13 जनवरी लेकर 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में इतनी भीड़ भागीदरी नहीं होती है। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी आयोजन होता है, इसी भव्यता से होता है।’

CM Yogi : कुंभी ने भी रचा महाकुंभ…

शनिवार को CM Yogi आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी के कुंभी में बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा स्थापित देश के प्रथम बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया जो जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन का कार्य करेगा। इससे पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा।

कुंभी के बाद CM Yogi ने लखीमपुर खीरी के ही गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। उसके अलावा, 1620 करोड़ रुपये की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

फिर अपने संबोधन में CM Yogi ने कहा कि – ‘…कुंभी ने भी आज महाकुंभ रच दिया है। मुझे यहां आना 11 बजे था, लेकिन दो घंटे पहले नौ बजे ही आ गया। गोला के बाद प्रयागराज जाना है। लोगों की भीड़ का यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है।

शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी
शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी

…कुंभी में निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है जिसमें 2850 करोड़ की लागत से बलरामपुर चीनी मिल्स लि. के द्वारा यूपी सरकार के साथ निवेश के लिए किए गए करार को जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा है। सचमुच यह अपनी तरह का देश का पहला निवेश है।

…यह पॉली लैक्टिक एसिड का जो संयत्र है, वह पहला है जहां चीनी मिली द्वारा पॉली लैक्टिक एसिड बनाने के साथ ही लगाए जा रहे बायो पॉलिमर संयंत्र से बायो प्लास्टिक गिलास, कप और डिब्बे बनाए जाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला अभियान है।

…यहां बनने वाले डिस्पोजेबल गिलास, कप, ट्रे आदि उपयोग के 3 माह के अंदर खुद ही मिट्टी में मिल जाएंगे यानि डिजॉल्व हो जाएंगे। उसे रिसाइकिल भी किया जा सकेगा। यानि प्रधानमंत्री मोदी जी का जो अभियान है और पूरी दुनिया जिसके लिए चिंतित है, उस चिंता से मुक्त करने के लिए बलरामपुर चीनी मिल्स लि. ने बड़ी पहल की है।

…इस प्लांट की क्षमता वार्षिक 80 हजार टन बताई गई है। हम सबके सामने चुनौती सिंगल यूज प्लास्टिक की है। यह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है, स्वच्छता के मानकों की भी धज्जियां उड़ाता है, जहां-तहां जल प्लावन का कारण भी बनती हैं।

…कारण कि प्लास्टिक तो नष्ट होता नहीं है लेकिन वह समस्या जरूर खड़ा करता है। स्वीटजरलैंड, आस्ट्रिया और यूएसए के तकनीक बलरामपुर चीनी मिल ने कुंभी के प्लांट के लिए अपनाया है। यह दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड बायो प्लास्टिक प्लांट है।’ 

शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी
शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी

बोले CM Yogi – प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग बड़ी चुनौती…

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…आज पूरी दुनिया चिंतित है पर्यावरण प्रदूषण से। ग्लोबल वार्मिंग एक चेतावनी है। असमय बारिश का होना, लंबे समय तक सूखा पड़ना, 24 घंटे में ही वर्ष भर की बारिश का बरस जाना – ये सभी ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम हैं।

…पर्यावरण के प्रति हम जितना संवेदनशील होंगे, पर्यावरण उतना ही हमें जीवन जीने का अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाएगा। यहां लगे प्लांट से ऐसा कुछ भी डिस्चार्ज नहीं होने की बात कही गई है जिससे पर्यावरण को कोई खतरा हो।

…यहां प्लास्टिक का नया विकल्प – सब्स्टीट्यूट भी मिलेगा, रोजगार की नई संभावनाएं भी आएंगी। कारण कि बलराम चीनी मिल्स लि. के इस प्लांट के साथ यूपी सरकार भी लैंड लेकर आसपास एंकर यूनिट लगाएगा ताकि रॉ मैटेरिलयल से हजारों लोगों के लिए नए रोजगार सृजित हो सकें।

…बलरामपुर चीनी मिल उत्तर प्रदेश में 5 डिस्टलरी और 10 चीनी मिल का संचालन कर रही है। ये 10 चीनी मिलें वो हैं, जो गन्ना किसानों को एक हफ्ता से 10 दिनों के भीतर उनका बकाया भुगतान कर देती हैं।

…बाराबंकी के हैदरगंज में इन्होंने टिशू कल्चर से गन्ना के नए उन्नत किस्म के लिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। हमारे अन्नदाता किसान को उन्नत बीज मिले तो अपने यहां की धरती माता में इतना सामर्थ्य है कि किसान अपने मौजूदा उपज को 3 गुना तक बढ़ा सकता है।

…यह अनुकूल वातावरण तभी तैयार होगा जब सरकार, निजी तंत्र और जनता जनार्दन तीनों मिलकर के सामूहिक प्रयास करेंगे।’

शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी
शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी

CM Yogi बोले – गलत के लिए जीरो टॉलरेंस नीति से आया बदलाव…

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…आज उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 15 लाख करोड़ का हम लोग निवेश करवा चुके हैं।

…इन्हीं निवेश वाले प्लांट से सीधे-सीधे हमने 60 लाख नौजवानों को नौकरी उपलब्ध करवाई है। 3 से 5 लाख का प्रस्ताव हमारे पास पाइपलाइन में है। उसको बहुत शीघ्र निवेश करवाएंगे। लगातार प्रस्ताव पे प्रस्ताव आ रहे हैं कि हम भी निवेश करना चाह रहे हैं।

…आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के नौजवानों को उत्तर प्रदेश के अंदर ही उसकी योग्यता और क्षमता के अनुरूप उसको नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाने में हम सफल होंगे। आज उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए जो अनुकूल वातावरण बना है, वह प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हुआ है।

…2850 करोड़ का निवेश मतलब 7 से 8 चीनी मिल के बराबर का निवेश इसी नए बायो प्लास्टिक प्लांट में लग रहा है। प्रदेश सरकार ने अपने पॉलिसी के तहत इस तरह के निवेश को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है। ….मुझे प्रसन्नता है कि बलरामपुर चीनी मिल्स पहला है जिसने इस दिशा में पहला क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58