पूर्णिया: बीते 12 फरवरी को पूर्णिया (Purnea) में मक्के के खेत से एक नाबालिग बच्ची का शव बरामद हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामला धमदाहा थाना क्षेत्र की है। मृतिका बच्ची के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने बीती रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से लोगों ने पुलिस पर निर्दोष पर कार्रवाई करने का आरोप लगा कर पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया।
Highlights
जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल
लोगों ने कहा कि घटना के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पुलिस ने निर्दोष को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी अजीत झा की मां ने कहा कि घटना के दिन उनका दोनों बेटा नौगछिया में एक मुंडन संस्कार में गया हुआ था। जब घटना के दिन मेरा बेटा घर में था ही नहीं तो फिर उसने इस घटना को अंजाम कैसे दिया। पुलिस मामले की जांच के बगैर मेरे बेटे को गिरफ्तार कर ली है। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण पूर्णिया (Purnea) एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी से मुलाकात की और मामले की जांच की मांग की
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में 2010 से बड़ी जीत होगी 2025 में, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने निशांत को लेकर कहा…
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट