औरंगाबाद : पिछले दिनों हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों को दिए गए विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है. हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों को दिए गए विवादित बयान को लेकर औरंगाबाद में ब्राम्हण समाज ने पुतला फूंका. विवादित बयान दिए जाने को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के विरुद्ध औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को कोर्ट परिवाद दायर कराने के बाद यहां के ब्राम्हण सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक पर पूर्व सीएम का पुतला फूंका. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीतन राम मांझी द्वारा भगवान और ब्राम्हणों को गाली देने सनातन धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंची है. वे समाज में कटुता पैदा कर रहे है. कहा कि वोट लेने के बाद ब्राम्हणो को अपेक्षित कर दिया जाता है. सरकार जीतन राम मांझी को एनडीए से अलग करे. उन्होनें कहा कि अगर जीतन राम मांझी पर कार्रवाई नही हुई तो वे सड़क से संसद तक विरोध मार्च निकालेंगे.
वहीं मांझी के ब्राह्मणों को दिए गए विवादित बयान को लेकर जमशेदपुर में भी ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है. जमशेदपुर की धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ ने जीतनराम मांझी के उपर कारवाई की मांग की है और जिले के उपायुक्त के माध्यम से सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश को भी पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट : दीनानाथ /लाला जबीं
जीतनराम मांझी के बयान पर भड़के बिहार के ब्राह्मण, कोर्ट में परिवाद दायर
जीतनराम मांझी के बयान पर सियासत गर्म, आरजेडी ने लगाए मुख्यमंत्री पर ब्लैकमेल करने का आरोप