पटना:- शराब तस्करों के बार बार के हमले से भयभीत बिहार के चौकीदार-दफादार समूह ने पटना में प्रदर्शन किया. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की ओर से धरना दिया गया. धरना दे रहे दफादार-चौकीदारों का कहना है कि वे जब शराब और शराब तस्करों की सूचना स्थानीय थाने को देते हैं तो थानेदार के पहुंचने के पहले ही तस्करों तक पुलिस के आने की सूचना पहुंच जाती है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी धरने में शामिल हुए. इस दौरान पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार दफादार-चौकीदारों का दोहन करना बंद करे.

