पूर्णिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए बिहार पुलिस को जिम्मेवारी दी गई है। बिहार पुलिस के कामों में सहयोग के लिए बिहार होमगार्ड (Home Guard) को भी जिम्मेदारी दी गई। पुलिस एक तरफ लोगों को नियम और कानून तोड़ने वाले को दण्डित भी करती है तो लोगों को गैरकानूनी काम नहीं करने की सलाह भी देती है। लेकिन इसी बीच पूर्णिया में एक होमगार्ड (Home Guard) जवान के बेटे को पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान के बेटे के पास से करीब 200 ग्राम मादक पदार्थ और एक बाइक बरामद किया है।
यह भी पढ़ें – Bihar के 59 हजार शिक्षक बने विशिष्ट शिक्षक, सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
मामले में सदर एसडीपीओ 2 विमलेन्दु कुमार गुलशन ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत लाखों रूपये में है। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने जब एक बाइक सवार को रोका और जांच की तो उसके पास से करीब 200 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान कृत्यानंद थाना में पदस्थापित होमगार्ड (Home Guard) जवान चंद्रशेखर यादव के बेटे राकेश कुमार के रूप में बताया। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह का पता करने में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में शराबबंदी से पुरूष और महिलायें दोनों खुश, सीएम नीतीश ने कहा…
Purnea से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट
Highlights
