Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Ranchi से गोरखपुर के लिए इस दिन से खुलेगी होली स्पेशल ट्रेन…

Ranchi : होली पर रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सौगात देने वाली है। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ही है। होली जैसे बड़े त्योहार पर बड़ी भीड़ को राहत देने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। रांची से गोरखपुर के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलने वाली है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : दीवार में सुरंग बनाकर लाखों के ज्वेलरी पर हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस… 

Ranchi : 12 मार्च को रांची से गोरखपुर के लिए करेगी प्रस्थान

इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रेन संख्या 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन 12 मार्च (बुधवार) को चलाई जाएगी। हालांकि यह ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए चलाई जाने वाली है। रांची-गोरखपुर-रांची (02884) होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को गोरखपुर से रांची के लिए प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- Ranchi : मोरहाबादी में कई दुकानों में विशेष जांच अभियान से मचा हड़कंप, गुटखा सिगरेट पर… 

रांची से गोरखपुर तक चलने वाली इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इनमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा वातानुकूलित 2- टियर संयुक्त का 1 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 7 कोच, वातानुकूलित 2- टियर के 2 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 7 कोच, वातानुकूलित 2- टियर के 2 कोच, एसएलआरडी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच और एक जनरेटर कोच होगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीच रास्ते पर मालवाहक ऑटो से अचानक भड़की आग, लाखों का माल… 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe