वैशाली : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोचिंग से लौट रही छात्रा का मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जुटे आसपास स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 को आगजनी कर धोबघटी के पास जाम कर दिया है। लगभग चार घंटे से हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच जाम होने से दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आक्रोशित लोगों द्वारा कई गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया गया है। कई चालक की पिटाई भी कर दी गई है।
मृतक छात्रा की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के धोभघटी गांव निवासी नरेश शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं है। लोगों द्वारा सड़क जाम कर लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। पुलिस लगातार आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी है।
यह भी पढ़े : वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत…
यह भी देखें :
दिवेश कुमार की रिपोर्ट