वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत

हाजीपुर : वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। रोड पर घायल को तड़पते देख आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी जंदाहा थाना के पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दो युवक का इलाज किया जा रहा।

मृतक युवक की पहचान चंद्रिका पासवान के 30 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई

मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के बसौली निवासी चंद्रिका पासवान के 30 वर्षीय पुत्र बैजू पासवान के रूप में हुई। वहीं घायल अवधेश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र अंकित शर्मा एवं कृष्णा मोहन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र भोला पासवान बताया गया। घटना के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बटेश्वर नाथ में आयोजित मेला में मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का काम करता है। बटेश्वर नाथ से काम करके तीनों युवक बाइक से एक साथ लौट रहा था।

अनियंत्रित वाहन ने मारा धक्का, 3 युवक घायल

इसी दौरान गुरु चौक के निकट अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। डाक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा। घटना के संबंध में मृतक के भाई चंदन कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बटेश्वर नाथ में मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का काम करता था। काम करके वापस घर लौट के दौरान गुरु चौक के निकट अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद सभी घायल अवस्था में रोड पर गिर गया।

महाशिवरात्रि के मौके पर बटेश्वर नाथ में मेला का आयोजन होता है – मृतक के भाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मृतक के भाई ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर बटेश्वर नाथ में मेला का आयोजन होता है। मेला में मिठाई दुकान पर तीनों युवक काम करता था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बैजू पासवान मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। जंदाहा थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में एक बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया। सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी देखें :

राशन लेकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, मौत

हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के सराय थाना क्षेत्र के सुभाइ चौक के निकट सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक महिला को रौंद दिया। जिस महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप वैन एवं चालक को पकड़ लिया गया। और घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन और चालक को थाने पर ले आए। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक महिला की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अब्दुल कादीर के 60 वर्षीय पत्नी आसमा परवीन बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला राशन का सामान लाने सुभाइ चौक आई थी तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया।

राशन लेकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, मौत

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की सुभाइ चौक के निकट पिकअप ने एक महिला को रौंद दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। चालक को भी हिरासत में लिया गया है। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना की सूचना महिला के परिजनों को भी दे दी गई है।

यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, लोगों ने 2 ट्रक में लगायी आग

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

Video thumbnail
सदन में गरजे विधायक अमित महतो, अपने ही सरकार पर क्यों उठाए सवाल! LIVE | Jharkhand Budget Session
00:00
Video thumbnail
मंईयां सम्मान नहीं मिलने पर गुस्साई महिलाओं ने सरकार को लेकर गुस्से में क्या कुछ कह डाला सुनिये | CM
05:58
Video thumbnail
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस पर लगाए दंगे भड़काने का आरोप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:29
Video thumbnail
कांग्रेस की श्वेता सिंह ने परिसीमन NRC से लेकर हर सवाल का दिया बेबाक जवाब @22SCOPE
05:22
Video thumbnail
परिसीमन के नाम पर सियासी बवाल, आदिवासी की संख्या में कमी पर सियासी संग्राम | Jharkhand News | CM
04:40
Video thumbnail
सदन में विधायक जयराम महतो ने पत्रकारों के लिए राज्य टोल प्लाजा फ्री करने की मांग रखी | #Shorts
00:15
Video thumbnail
सदन में विधायक जयराम महतो ने राज्य के पत्रकारों के लिए Press Protection Act की मांग की | #Shorts
00:37
Video thumbnail
विधायक Naveen Jaiswal ने जलमीनार विवाद को लेकर सरकार से क्या कहा सुनिए...। Ranchi News। @22SCOPE
02:31
Video thumbnail
सदन में सिल्ली विधायक अमित महतो बोले एक पुल को लेकर 15 साल का इंतजार...Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:27
Video thumbnail
सदन में सिल्ली विधायक अमित महतो का पुल निर्माण को लेकर बड़ा आरोप | Jharkhand #Shorts | 22Scope
00:37