पटना : राज्य में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर गुरुवार यानी छह मार्च की शाम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) के आवास पर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई। इसमें तय हुआ है कि समय पर सीटों का बंटवारा होगा। राजद के सहयोगी दलों को उचित सम्मान मिलेगा। एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में लगने के लिए कहा गया है। इसमें यह भी क्लियर हो गया कि वामदल पूरी तरह राजद के साथ है।
Highlights
सुर में माना कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चलेगा महागठबंधन
कांग्रेस के कुछ विधायक मुख्यमंत्री के चेहरे पर बयानबाजी कर रहे थे। उन्हें नसीहत दी गई है। सूत्रों की मानें तो विधायकों को साफ निर्देश दिया गया है कि आपसी विरोधाभास से परहेज किया जाए। घटक दलों के नेताओं ने एक सुर में माना कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चलेगा। कांग्रेस विधायक और सीनियर लीडर विजय शंकर दुबे ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता बताया।
यह भी देखें :
तेजस्वी ने भी दी विधायकों को सलाह
इस बैठक में तेजस्वी यादव ने भी विधायकों को सलाह दीष उन्होंने कहा कि हमें मिलकर रहना है और एनडीए का मुकाबला करना है। विधायकों को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा रहने के लिए कहा। तेजस्वी ने कहा कि हम नई सीटों पर जीत हासिल कर बिहार में सरकार बनाएंगे। जिन विधायकों का परफॉरमेंस खराब होगा उनसे तेजस्वी यादव एक-एक कर मीटिंग करेंगे। उन्होंने विधायकों को चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए कह दिया है।
बैठक में चर्चा हुई कि नीतीश कुमार को नहीं बनने देना है CM
बैठक में चर्चा हुई कि नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देना है। जनता को बताना है कि जंगलराज वाला एनडीए का शगूफा अब नहीं चलेगा। राजद के शासनकाल में जो काम किए गए उन कामों का डेटा लेकर विधायक जनता के बीच जाएं। नीतीश सरकार के खिलाफ जो नाराजगी है उन बिंदुओं पर सरकार को घेरना है। महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक भी आगे जिलों में होगी।
यह भी पढ़े : Breaking : आलोक मेहता के आवास पर महागठबंधन विधायकों की बैठक