बिहार विधानसभा Live : नालंदा की घटना पर सदन में विपक्ष का हंगामा, सीएम ने लगायी क्लास

पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है। आज यानी शुक्रवार को बजट सत्र का छठा दिन है। सदन की कार्यवाही आज भी जारी है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हई। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सदन को सुचारू रूप से चला रहे हैं। सदन में सीएम नीतीश कुमार के अलावा सभी मंत्री और विधायक के साथ विपक्ष के विधायकों की भी मौजूदगी है।

Highlights

नालंदा की घटना पर विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरा

आपको बता दें कि नालंदा की घटना को लेकर बिहार विधानसभा के शुरू होते ही विपक्षी विधायकों के द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा था। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों की जमकर क्लास लगा दी। मुख्यमंत्री ने साफतौर पर कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी उन्हें लगी उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का अधिकारियों को आदेश दिया है। इस तरह से हर बात के लिए हंगामा करना सही नहीं है। कोई भी दोषी हो उन्हें छोड़ नहीं जाएगा और मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग शांति बनाए रखें।

वक्फ बिल पर नीतीश कुमार समर्थन दें – AIMIM MLA

एआइएमआइएम विधायक अख्तरुल ईमान ने सदन में कहा कि वक्फ बिल पर सीएम नीतीश कुमार समर्थन दें। नीतीश कुमार अगर सेक्युलर हैं तो समर्थन देकर साबित करें। वक्फ की संपत्तियां को बीजेपी लूटने का प्रयास कर रही है। देश में आंतरिक हिंसा फैल जाएगी नीतीश कुमार इसे रोक सकते हैं। कोई बाबा यह नहीं कर सकता है कि यह देश किसी एक का है। सभी लोगों का देश भारत है। हिंदू राष्ट्र के समर्थन करने पर कहा कि रामराज ले वह पहले देखा जाए। दलितों को पहले मंदिर मस्जिद में बराबरी का दर्जा दिलाए।

वक्फ बिल पर नीतीश कुमार समर्थन दें – AIMIM MLA

यह भी देखें :

महाकुंभ खत्म होने के बाद सभी बाबाओं का शुरू हो गया है बिहार दौरा – RJD MLA

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक विनय कुमार सिंह कुमार ने कहा कि महाकुंभ खत्म हो गया है, उसके बाद सभी बाबाओं का बिहार दौरा में ही शुरू हो गया है। सभी बाबा बीजेपी के नेताओं के पास सबसे पहले मथा टेकने जरूर जाते हैं। इसके साथ ही साथ औरंगजेब के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि औरंगजेब क्या था, क्या नहीं था वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जो इतिहास बताता है, वहीं सब कुछ लोग बोलते हैं। जदयू एमएलसी खालिद अनवर प्रशंसा कर रहे हैं तो उनको बीजेपी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए।

महाकुंभ खत्म होने के बाद सभी बाबाओं का शुरू हो गया है बिहार दौरा – RJD MLA

आपसी माहौल खराब हो इसी के लिए प्रयास में लगी हुई है विपक्ष – BJP MLA

बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि विपक्ष विकास को मुद्दा नहीं मानती है। आपसी माहौल खराब हो इसी के लिए विपक्ष प्रयास में लगी हुई है। इसके साथ ही साथ उन्होंने औरंगजेब को लेकर कहा कि औरंगजेब किस प्रकार शासन किया वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जो भी औरंगजेब का प्रशंसा करता है उनको पहले इतिहास को देखना चाहिए। किस तरीके से सनातन को बिगाड़ने के लिए औरंगजेब काम किया था।

आपसी माहौल खराब हो इसी के लिए प्रयास में लगी हुई है विपक्ष – BJP MLA

बाबा को मैं सम्मान करता हूं, लेकिन राजनीति से रहे दूर – Congress MLA

कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने कहा कि कुंभ स्नान के बाद सारे बाबा का दौरा बिहार में ही होना है। यहां इसलिए होना है कि चुनाव है। बाबा को मैं सम्मान करता हूं, लेकिन बाबाओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए। बाबा लोग का मार्गदर्शन समाज और सनातन के प्रचार के लिए का होता है लेकिन यहां तो बाबा चुनाव के प्रचार में आ रहे हैं।

संविधान देश से चलता है ना की नागपुरिया कानून से

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर कहा कि संविधान देश से चलता है ना की नागपुरिया कानून से चलता है। यह सपना देखना छोड़ दें। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हमारा छह मौलिक अधिकार है। छह मौलिक प्रक्रिया में हमारा धर्म परिवर्तन करने का भी अधिकार है। बाबा साहब जैसे ऐसे सारे नेताओं ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष राज्य का निर्माण करेंगे। पाकिस्तान इस्लामिक देश पर उधर चला गया। हमारा संविधान यह अधिकार नहीं देता है बाबा के कहने से कुछ नहीं होता है।

तेजस्वी यादव को जयप्रकाश यादव दिखाया औकात

तेजस्वी यादव को बीजेपी विधायक जयप्रकाश यादव ने औकात दिखाया। जो पियक्कड़ हैं, वहीं शराबबंदी का विरोध करेगा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मेरी सरकार आएगी तो ताड़ी पर प्रतिबंध खत्म कर देंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बिहार में शराबबंदी जो कानून है उसको ही खत्म कर देंगे। वहीं इसको लेकर भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि शराबबंदी और ताड़ी बंदी से कितना लोगों का फायदा हुआ यह किसी से क्या छिपा हुआ है। जो लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं वह लोग पियक्कड़ हैं। जो लोग पियक्कड़ होगा, वहीं लोग विरोध करेगा।

तेजस्वी यादव को जयप्रकाश यादव दिखाया औकात

सदन में उर्मिला ठाकुर पर भड़क उठे नीतीश कुमार

महिला दिवस के मौके पर आज बिहार विधान परिषद में जब चर्चा हो रही थी। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर पर भड़क उठे और कहने लगे क्या 2005 से पहले कुछ था। जिसको लेकर उर्मिला ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा महिलाओं को अपमान करते हैं। जब हम सदन में अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए, मेरा एक विद्यालय से जुड़ी मुद्दा था। शिक्षक विभाग के मंत्री जवाब दे रहे थे तभी बीच में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करते हैं। कहते हैं कि हमने 2005 के बाद महिलाओं को आजादी दिए।

सदन में उर्मिला ठाकुर पर भड़क उठे नीतीश कुमार

बाबा बिहार के दौरे पर आएं लेकिन सांप्रदायिक हिंसा पर नहीं दे बयान – जमा खान

बाबा बागेश्वर बिहार के गोपालगंज में हनुमत कथा कह रहे हैं। अपने कथा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि यह रघुवर की धरती है औरंगजेब की नहीं है। जिसको लेकर बिहार के अंदर सियासत गरम है। बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि कोई भी बाबा बिहार के दौरे पर आए लेकिन जिससे सांप्रदायिक हिंसा हो वैसा बयान नहीं देना चाहिए। इस तरीके से बयान से बचना चाहिए। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म को एक साथ जोड़ने का शुरू से प्रयास किया है और सफल भी हैं।

चेतन आनंद का विपक्ष पर हमला, कहा- महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी की गई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब मेरी सरकार बनेगी तो बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध हटा देंगे। तेजस्वी के समर्थन में कांग्रेस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी ही खत्म कर देंगे। जिसको लेकर राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी की गई है। जो इस प्रकार बयान दे रहे हैं और बात कर रहे हैं वह सीधे तौर पर महिलाओं को अपमान कर रहे हैं। शराबबंदी से पहले बिहार की क्या स्थिति थी यह सबसे छिपा हुआ नहीं है। शराब पीकर आते थे। लोग घर और महिलाओं के साथ अत्याचार करते थे आज वह देखने को नहीं मिलता है।

चेतन आनंद का विपक्ष पर हमला, कहा- महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी की गई

सदन के अंदर विपक्ष के तमाम विधायकों में विरोध किया – विधायक मुकेश यादव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर के हत्या कर दी जाती है। जिसको लेकर आज सदन के अंदर विपक्ष के तमाम विधायकों में विरोध किया। वहीं इन तमाम मुद्दा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश यादव से न्यूज 22स्कोप की टीम से खास बातचीत की।

सदन के अंदर विपक्ष के तमाम विधायकों में विरोध किया – विधायक मुकेश यादव

यह भी पढ़े : चुनाव को लेकर महागठबंधन में बनी रणनीति, तेजस्वी के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Articles

Video thumbnail
अमन साहू का पैतृक आवास पहुंची न्यूज 22 स्कोप की टीम, सुनिए उनके माता - पिता का क्या कहना है - LIVE
00:00
Video thumbnail
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा "हमारे दिल में बहुत जगह है चंपई दा के लिए" #Shorts | 22Scope
00:11
Video thumbnail
रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी रहे मौजूद
01:57
Video thumbnail
रांची में AJSU कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन, AJSU का लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार पर तंज, कहा....
03:09
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का श'व लेने नहीं पहुंचे परिजन, पोस्टमार्टम में खुलासा, कहाँ - कहाँ लगी गोलियां
02:49
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिए गए कौन - कौन से बड़े फैसले - LIVE
02:38:07
Video thumbnail
आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, CM ने दिए निर्देश-अलर्ट रहें प्रशासन #Shorts |22Scope
01:47
Video thumbnail
आदिवासी कौन ? बताते कांग्रेस MLA Rajesh Kachhap ने कुड़मी को ST में शामिल करने को लेकर क्या कहा ?
06:15
Video thumbnail
जब UP में विकास दुबे का गाड़ी पलटे तो वाह - वाह, और झारखंड में अमन साहू का हो तो सवाल क्यों #shorts
00:42
Video thumbnail
Holika Dahan 2025: कब होगी होली ? होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जानिए आचार्य भरत से, जानें विधि और महत्व
06:16
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -