नवादा: नवादा Bike चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। नवादा पुलिस ने बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने चोरी की 6 बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में Bike चोरी की घटना एवं चोरी की बाइक का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में उपयोग की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला के एसपी के निर्देश पर थानों में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें – Patna में हथियार लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा
इसी दौरान गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक Bike चोरी करने की फ़िराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरदला बाजार से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपनी पहचान अमावां के दरियापुर गांव निवासी सागर कुमार के रूप में बताया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान मिली निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों चोरों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Begusarai: गोली लगने से घायल की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम कर रहे परिजनों को पुलिस ने जबरन हटाया
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट