Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड में कल होगा फाइनल का महामुकाबला

Champions Trophy Final: चैम्पियंस ट्रॉफी का कल फाइनल मुकाबाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से शुरू होगा।

Champions Trophy Final: दोनों टीमों में होगा जबरदस्त मुकाबला

इस ट्रॉफी में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि न्यूजीलैंड को एक मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दोनों टीम जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। भारत की ओर से विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ठीकठाक फॉर्म में हैं। वहीं मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती भी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।

Champions Trophy Final: ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने हराया था

वहीं न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को भारत ने 44 रनों से हरा दिया था, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका हो हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच मैच में न्यूजीलैंड की और भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिया पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके थे।

Champions Trophy Final: दोनों टीम की प्लेइंग-11 होने की संभावना

भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं, जबकि न्यूजीलैंड में मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के हो सकते हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...