पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने अभी थोड़ी देर पहले पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि हमने तीन मार्च को बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश किया। खटारा बिहार को समृद्ध बनाने का हमलोगों ने काम किया। छात्रों और महिलाओं के लिए विशेष रूप से चिंता किया गया। बिहार के सभी प्रखंडो में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। बिहार के बेटियों और बहन के लिए प्रत्येक पंचायतों में विवाह पंडप परियोजना भी सरकार खोलने जा रही है।
Highlights
बिहार के लिए परिवहन योजना भी हमलोग लाने जा रहे हैं – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए परिवहन योजना भी हमलोग लाने जा रहे हैं। जिसमें महिलाए हीं ड्राइवर और कंडक्टर होंगी। महिलाओं के लिए परिवहन योजना के अंतर्गत कई सारे योजना का लाभ मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खटारा बिहार से नया बिहार बनाने का काम किया है। पटना एयरपोर्ट टर्मिलन से अभी 30 लाख लोग सफर करते हैं लेकिन नया टर्मिनल बनने के बाद एक करोड़ लोग सफर करेंगे। बिहार में कई एयरपोर्ट से नई उड़ान नीति के तहत उड़ान भड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री बिहार को भरोसा दिलाया है कि 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। अब पटना चार घंटे कैसे पहुंचा जाए इस पर हमलोग काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : रोजगार की बहार, शिक्षक नियुक्ति में इतिहास रचता Bihar
यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट