डिजिटल डेस्क : BLA ने बंधक बनाए गए पाकिस्तानी सैनिकों-अफसरों की जारी की सूची। BLA यानी (बलोच लिबरेशन आर्मी) ने बंधक बनाए गए पाकिस्तानी सैनिकों और अफसरों की सूची जारी है।
BLA ने पाकिस्तानी सेना के बंधक बनाए गए कुल 180 सैनिकों की सूची जारी की है। इसमें एक मेजर भी शामिल है। BLA द्वारा बंधक बनाए गए मेजर का नाम अहसान जाविद है। पाकिस्तान में मेजर रैंक के अधिकारी को फील्ड पर सबसे प्रमुख माना जाता है।
BLA ने जिन सैनिकों को बंदी बनाकर रखा हुआ है, उसका फोन नंबर भी शेयर किया है। BLAने इसके साथ ही पाकिस्तान सेना को अपनी डिमांड भी बता दी है और अल्टीमेटम भी दिया है।
BLA की जारी सूची से पाकिस्तान की किरकिरी
BLA की ओर से बीते दिन ट्रेन हाईजैक कर लिए जाने के बाद पाकिस्तान सेना की किरकिरी पहले से हो रही थी। अब ट्रेन हाईजैक के बाद बुधवार को बलूचिस्तान के लड़ाकों यानी BLA ने बंदी सैनिकों की जो लिस्ट जारी की है, उससे पाक सेना की खूब किरकिरी हो रही है।
BLA की तरफ से जो डिटेल जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक मेजर रैंक के अधिकारी एसी स्लीपर बर्थ में तो 6 अफसर एसी स्टैंडर्ड बोगी में सफर कर रहे थे। बाकी के सभी जवान इकॉनोमी बर्थ पर सफर कर रहे थे।

जफर एक्सप्रेस पैसेंजर टाइप ट्रेन है। BLA के मुताबिक जफर एक्सप्रेस में अधिकांश सैनिक इकॉनोमी बर्थ पर सफर कर रहे थे। इसी दौरान थर्ड एसी बोगी में एक मेजर रैंक के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ भी सफर कर रहे थे।
इन्हें भी BLA के लड़ाकों ने बंदी बना लिया है। बंधक बनाए गए पाकिस्तानी मेजर का नाम एम अहसान जाविद बताया गया है।

BLA की जारी सूची में मेजर नाम देख बैकफुट पर पाक सेना
BLA की ओर से बंधक बनाए गए पाकिस्तानी सैनिकों, अफसरों और उनकी पत्नियों की जारी सूची में मेजर रैंक के अधिकारी का नाम सामने आने के बाद पाकिस्तानी सेना बैकफुट पर है। सवाल उठाया जा रहा है कि इतनी बड़ी फौज कैसे ट्रेन से मूवमेंट कर रही थी?
यही नहीं, इंटेलिजेंस के फेल्योर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि जफर एक्सप्रेस क्वैटा से पेशावर तक चलती है। यह ट्रेन बलूचिस्तान के अधिकांश भागों को कवर करती है। वहां बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के साथ बलोच आर्मी लंबे वक्त से आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। बीते मंगलवार को Pakistan के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना हुई और बोलन पहुंचते ही BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर हमला कर दिया।
रेलवे ट्रैक उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। बोलन के पास ट्रेन को लड़ाकों ने हाइजैक कर लिया गया। इसके बाद ट्रेन को सुरंग में ले जाया गया। ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें Pakistan सेना के 140 जवानों को बंधक बना लिया गया।
ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मचारी सवार थे। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बलोच लड़ाकों ने इन्हें टारगेट बनाकर हमला किया।
BLA की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बलोच लड़ाके अलग बलूचिस्तान देश की जंग बरसों से लड़ रहे हैं और इस हमले के लिए पहले से प्लानिंग की जा रही थी।

पाकिस्तानी सेना ने BLA के 27 लड़ाकों को मारने का किया दावा…
इस बीच, पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि अब तक 155 यात्रियों को हाईजैक से छुड़ाया गया है। इस दौरान 27 लड़ाकों को भी पाकिस्तानी सेना ने मार गिराने का दावा किया है।
दूसरी तरफ बलोच आर्मी का कहना है कि पैसेंजर पहले ही छोड़ दिए गए हैं और उनके कब्जे में सिर्फ पाकिस्तान सेना के जवान हैं। BLA के मुताबिक अब तक पाकिस्तानी 30 सैनिक मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

पाकिस्तान में सेना के खिलाफ BLA की बड़ी मोर्चेबंदी है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि यह सब अफगानिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है। पाक सेना के मुताबिक, अफगान के इशारे पर ही BLA के लड़ाकों ने ट्रेन हाईजैक किया है और चीन के विकास काम को रोकने के लिए ही दहशत फैलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि Pakistan Train Hijack की घटना के बाद Pakistan ने एयर स्ट्राइक करने की तैयारी की। लेकिन Pakistan को अपनी एयर स्ट्राइक के प्लान को टाल देना पड़ा क्योंकि बलोच लड़ाकों ने धमकी दी थी कि अगर हवाई हमला हुआ तो सभी 140 सैनिकों को मार दिया जाएगा।
Highlights