Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के विश्वविद्यालयों में अधिकारियों के पद रिक्त, नियुक्ति प्रक्रिया लंबित

रांची: झारखंड के यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, फाइनेंस अफसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार जैसे कई महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़े हैं।

प्रभारी अधिकारियों की दक्षता सीमित होने के कारण विश्वविद्यालयों का कार्य संचालन प्रभावित हो रहा है। हालांकि, इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

विश्वविद्यालयों ने इन पदों को भरने के लिए पहले ही प्रस्ताव भेज दिया था। आवेदनों की स्क्रूटिनी और एकेडमिक प्वाइंट एलॉटमेंट की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, लेकिन इंटरव्यू की तारीख अब तक तय नहीं की गई है। अधिकारियों की कमी के कारण विश्वविद्यालयों का प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे छात्रों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिर्फ विश्वविद्यालयों में ही नहीं, बल्कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में भी नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है। 11वीं और 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। इसके अलावा अन्य संवर्गों की नियुक्ति से जुड़े प्रस्ताव भी अटके हुए हैं।

गौरतलब है कि जेपीएससी के अध्यक्ष का पद पिछले साल 22 अगस्त से खाली था, जिससे आयोग की गतिविधियां लगभग ठप पड़ी थीं। हालांकि, एक सप्ताह पहले नए अध्यक्ष एल. ख्यांगते की नियुक्ति के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आएगी। विश्वविद्यालयों और जेपीएससी में नियुक्तियों में देरी से न केवल प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहे हैं, बल्कि अभ्यर्थियों की भी चिंता बढ़ रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe