खगड़िया : खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी मनखुश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर हत्या और लूट सहित कई मामले दर्ज है। इसी सिलसिले में डीआईयू एवं मानसी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी मनखुश कुमार यादव जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी का निवासी है।
पुलिस ने मनखुश यादव को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है
आपको बता दें कि गिरफ्तार मनखुश कुमार यादव को दो देसी लोडेड कट्टा और 12 जिंदा कारतूस के साथ मानसी थाना क्षेत्र के अमनी के बीसबीघी बहियार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मनखुश कुमार यादव बहुत बड़ा अपराधी है और इसकी तलाश खगड़िया पुलिस को लंबे समय से इंतजार थी। पुलिस इस अपराधी की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।
यह भी पढ़े : मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार…
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights