रांची : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के पास तीन की संख्या में अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम मनोहर किशन है. वह लोहरदगा के रहने वाला था. अमेज़न में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. मृतक मनोहर किशन हरमू स्थित विद्या नगर में रहता था. बता दें कि तीन युवकों ने डिलीवरी व्बॉय को लड़की से छेड़खानी करने की बात कहते हुए घेर लिया और एक के बाद एक पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को रिम्स भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी दीपक कुमार, सदर थानेदार वेंकटेश कुमार, डोरंडा थानेदार रमेश सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हाथ में चाकू लेकर भागता हुआ अपराधी दिख रहा है. अन्य अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह