बेगूसराय: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने सड़कों पर बोरा बेचने के लिए जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद कटिहार के शिक्षक मोहम्मद तजीमुद्दीन बोरा बेचने सड़क पर निकले थे, लेकिन बाद में शिक्षा विभाग ने बदनाम करने का आरोप लगाकर उनको निलंबित कर दिया जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। 10 अगस्त से शिक्षक लगातार सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं ।
शिक्षकों की मांग है कि सरकार मध्याहन भोजन का बोरा बेचने के आदेश को निरस्त करे और बोरा बेचने के आरोप में निलंबित शिक्षक मोहम्मद तजीमुद्दीन का निलंबन रद्द करें। शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने 2014-15 के साथ अन्य वर्षो का मध्याहन भोजन का बोरा बेचने का आदेश जारी करते हुए प्रति बोरा 10 रूपय जमा करने का आदेश दिया था और जब इस आदेश का पालन कराने के लिए शिक्षक सड़क पर गए तो उन्हें निलंबित भी कर दिया।
शिक्षकों की मांग है कि बोरा बेचने के आदेश को निरस्त करते हुए शिक्षक का निलंबन वापस करें। शिक्षकों ने सड़क पर बोरा के साथ विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।