Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बीजेपी नेता अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हत्याकांड के दिन ही एक आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग में यात्री बस और ट्रक में भयंकर टक्कर, युवक का पैर कटकर अलग कई गंभीर…

ये भी पढ़ें- Garhwa : मेले बाबू ने थाना थाया! फोन पर बात करते आ रहे युवक का मोबाईल फटा, गंभीर…
Breaking : 26 मार्च को गोली मार कर कर दी हत्या
बताते चलें कि 26 मार्च को बीजेपी नेता अनिल टाइगर कांके चौक के पास एक होटल में चाय पी रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपाराधियों ने अनिल के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और भागने लगे थे। भागने के क्रम में पुलिस ने एक आरोपी शूटर रोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अन्य आरोपी अमन सिंह भागने में सफल रहा था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हादसा या हत्या! सड़क किनारे गड्ढे से दो युवको का शव मिलने से मची सनसनी…

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : बीच सड़क खड़ी लावारिस कार से मची अफरातफरी, मौके पर पहुंच गई पुलिस और फिर…
एसआईटी टीम ने मुख्य शूटर समेत चार आरोपियो को दबोचा
घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया था। एसआईटी टीम ने जांच के दौरान मुख्य शूटर अमन सिंह सहित घटना में शामिल कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमन सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था पर टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस ने उसे धर दबोचा।
ये भी पढ़ें- Ranchi Dog Murder : हथियार निकाला और बीच सड़क पर कुत्ते की गोली मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार…
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा। सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम जमीन से जुड़े मामले में दी गई थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights