रांची. बड़गाई अंचल के लैंड स्कैम मामले के आरोपी तापस घोष को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार किया है। इससे पूर्व पीएमएलए कोर्ट से उनकी याचिका खारिज हो चुकी है। 9 मई 2024 को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
Highlights
लैंड स्कैम मामला
उन पर द रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस, कोलकाता कार्यालय से मूल दस्तावेज चोरी करने का आरोप है। मामले में ईडी ने 9 मई 2024 को तापष घोष को गिरफ्तार किया था। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, सद्दाम, अफसर अली, तापस घोष समेत 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है।