पाकुड़ : बुधवार की सुबह ट्रक और बस के बीच हुए भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास हुई है. घायलों में कई की हालात गंभीर बताई जा रही है. जिससे हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है कि कुहासे की वजह से हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के अुसार बस बरहरवा से देवघर जा रही थी. इसी दौरान कमरडीहा गांव के पास बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर की वजह कुहासा बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से गैस सिलेंडर लदा ट्रक तेज गति से आ रही थी. तभी कमरडीहा गांव के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. घटना के समय भयानक आवाज सुनाई दी.
बता दें कि ट्रक औऱ बस चालक सहित आठ यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के करीब दो घंटे बद तक छह-सात यात्री बस के अंदर ही फंसे रहे. बस के अंदर फंसे यात्री बाहर निकालने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे. घटनास्थल पर उपस्थित लोग चाह कर भी बस में फंसे लोगों की मदद नहीं कर सके. बाद में गैस कटर पहुंचने के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है.