बोकारो : राशन दुकान में अपराधियों ने की धार’दार हथि’यार से दो लोगों की ह%त्या

डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी

बोकारो : बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया में बीती रात अपराधियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की हत्या कर दी है. हत्यारों ने दुकान के अंदर ही तेज धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर कर दी. इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी मच गई है. दोनों का नाम अरुण और फटकि बताया जा रहा है. अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ हो गई. मौके पर एसडीओपी चास समेत कई पुलिस के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे कौन है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन जल्द ही हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

बता दें कि अरुण महथा (60 वर्ष) राशन दुकान संचालक का भाई था. वहीं दूसरा फट‍कि धीवर (50 वर्ष) मजदूरी करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक अरुण व फट‍कि दोनों एक साथ राशन दुकान सह आवासीय दुकान में सोते थे, जो घटना के दि‍न भी दोनों पहले की तरह एक साथ दुकान में ही सोए हुए थे. अरुण महथा के गले में निशान व शरीर पर भी जख्म के निशान हैं. संभावना जताई जा रही है कि‍ संभवतः उसकी हत्‍या गला दबाकर की गई होगी. वहीं फटि‍क के शरीर में चोट के नि‍शान है. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि‍ उसे कि‍सी धारदार हथि‍यार से हमला कर उसकी हत्या की गई है.

अरुण अपने छोटे से राशन दुकान को चलाकर परि‍वार का परवरिस करता था. वहीं धीवर मजदूरी कर भरण पोषण करता था. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी हैं.

एसडीओ चास पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन लगता है कि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने आए होंगे. इस दौरान दोनों की हत्या की गई होगी. उन्होंने बताया कि मृतक के बेटा ने कुछ पुरानी विवाद को भी बताया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि शहर में क्राइम बढ़ गया है. दो-दो हत्याएं हो रही है. चंदनकियारी शांति का क्षेत्र है, फिर भी अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. रोज गाड़ियां चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही है.

रिपोर्ट : चुमन कुमार

बाइक से आए बेखौफ अपराधियों ने बस पर की फायरिंग, फिर…

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =