Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Pakur Breaking: घर में घुसकर युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Pakur: जिले के सोनाजोड़ी में एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक के घर में घुसकर फायरिंग करने लगे, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।Pakur: घर में घुसकर युवक को मारी गोली जानकारी के अनुसार, युवक के पेट में गोली लगी है। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल (पाकुड़) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते...

Hazaribagh: छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, डुबकी लगाते ही व्रती महिला की मौत

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी घाट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार की शाम छठव्रती मम्पी कुमारी, पिता बुधन साव, जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर डुबकी लगा रही थीं, तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Hazaribagh: डुबकी लगाते ही महिला की मौत घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।...

नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर परिवार संग दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, राज्य में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की।नीतीश कुमार ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की...

Purnea: ‘रेणु केवल लेखक नहीं थे’ दो दिवसीय रेणु स्मृति पर्व का हुआ समापन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Purnea: महान लेखक फनीश्वरनाथ रेणु की याद में उनके पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया। कार्यक्रम में ‘रेणु केवल लेखक नहीं थे, वे एक युग, दृष्टि और एक संवेदना थे’ भाव के साथ अतिथियों ने उनकी जन्मभूमि में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय तथा विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। Purnea Purnea Purnea Purnea Purnea Purnea Purnea 

रेणु-स्मृति यात्रा: साहित्य से साक्षात्कार

समापन दिवस पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ माधव कौशिक, सचिव डॉ के एस राव, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम वचन राय, डॉ रत्नेश्वर मिश्र, रामदेव सिंह, राजेश चंद्र मिश्र, राहुल शांडिल्य, चंद्रकांत नागमणि, विशाल कुमार, तुषार कुमार, शिवम कुमार, संदीप कुमार समेत देशभर से आये प्रमुख लेखक, अध्येता और संस्कृति-कर्मी फणीश्वरनाथ रेणु जी के पैतृक गांव औराही हिंगना पहुँचे।

यह भी पढ़ें – NICE 2025 के चौथे संस्करण का हुआ आगाज, पंजीकरण शुरू

गांववासियों द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। रेणु जी के परिजन विशेष रूप से फनीश्वरनाथ रेणु के मंझले पुत्र पद्म पराग राय ‘वेणु’, उनकी बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों ने आगंतुकों से संवाद किया और रेणु जी के जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए।

 

2 24 scaled 22Scope News

‘मैला आँचल’ का कमरा: जहाँ शब्दों ने क्रांति की थी

यात्रा का सबसे भावुक क्षण तब आया जब अतिथियों ने उस ऐतिहासिक कक्ष का अवलोकन किया, जहाँ “मैला आँचल”, “परती परिकथा”, “ठुमरी”, “आखिरी छलाँग” जैसी कालजयी रचनाओं की रचना हुई थी। मिट्टी की दीवारों और पुराने फर्श वाले उस कक्ष की हर ईंट जैसे रेणु जी की संवेदना और साहित्यिक ऊर्जा से ओतप्रोत प्रतीत हो रही थी। इस कक्ष ने सभी को उस दौर में लौटा दिया जहाँ साहित्य एक आंदोलन था, और लेखक एक जननायक।

जनपद की आत्मा से संवाद

ग्रामवासियों के साथ अतिथियों का संवाद अत्यंत आत्मीय रहा। चर्चा का केंद्र रहा – रेणु जी का जीवन, उनका संघर्ष, उनकी लेखकीय प्रतिबद्धता और साहित्य में लोक की उपस्थिति। कई बुजुर्गों ने रेणु जी के बचपन, उनके जनांदोलन में योगदान और उनकी लेखन यात्रा से जुड़े अनुभव साझा किए। यह संवाद केवल स्मरण का नहीं, बल्कि विचार और भाव का जीवंत आदान-प्रदान था।

आत्मीयता की पराकाष्ठा: एक यात्रा, जो पर्व से आगे गई

यह यात्रा एक साहित्यिक आयोजन से आगे बढ़कर स्मृति, अनुभूति और आत्मीयता का महासंगम बन गई। यह अनुभव बताता है कि साहित्य केवल पठन का विषय नहीं, बल्कि जीवन का सजीव दस्तावेज होता है – जिसे स्पर्श किया जा सकता है, महसूस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – EV हब के रूप में उभर रहा है राजधानी, पूरे राज्य में बढ़ रहा क्रेज

यात्रा का समापन: लेकिन स्मृति अनंत

इस सांस्कृतिक यात्रा के पश्चात् कुछ अतिथिगण बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गए, जबकि अन्य पूर्णिया लौटे। विदाई के क्षणों में भी, सबके हृदय में औराही हिंगना की मिट्टी की सौंधी गंध और रेणु जी की स्मृति की गूंज बनी रही।

3 1 scaled 22Scope News

निष्कर्ष: एक पर्व, जो जनपदीय चेतना का दीपक बन गया

“रेणु-स्मृति-पर्व 2025” अपने दो दिवसीय कालखंड में केवल एक साहित्यिक कार्यक्रम नहीं रहा – यह जनमानस और साहित्य के बीच पुल बन गया। यह पर्व सिद्ध करता है कि रेणु आज भी जीवित हैं – अपने गाँव की गलियों में, अपने शब्दों में, और उस आत्मा में जो ग्रामीण भारत की सच्चाई को गर्व से उकेरती है। इस आयोजन ने भविष्य के लिए यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि साहित्य जब लोक से जुड़ता है, तब वह शाश्वत बनता है। Purnea Purnea Purnea

रेणु की यही विरासत हमें नई दृष्टि, नई ऊर्जा और नई प्रतिबद्धता देती है। यह आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया के सौजन्य से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जो आने वाले वर्षों में जनपदीय चेतना, सांस्कृतिक संरक्षण एवं साहित्यिक संवाद की प्रेरणा बना रहेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    मधेपुरा में सड़क हादसा में Bike सवार युवती की मौत, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

अंशु झा की रिपोर्ट

Related Posts

मेला देखकर लौट रहे पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन से कट...

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार यानी तीन अक्टूबर की सुबह पांच लोग वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें से...

विद्या विहार आवासीय विद्यालय में पूर्णिया में शंकराचार्य जी का आगमन

पूर्णिया : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आज अपराह्न तीन बजे आगमन विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया में हुआ। विद्यालय स्थित...

पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में...

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने एक ऐसे अंतर प्रांतीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है। जो फोन चुराने के बाद ग्राहकों के डिजिटल...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel