Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

हेमंत सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति राज्य के लिए श्राप- सीपी सिंह

हेमंत सरकार ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स और खाली कुर्सियों के बीच अपनी नाकामियों का मनाया जश्न

रांची : हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि दो वर्ष पूरे होने पर हेमंत सरकार ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स और खाली कुर्सियों के बीच अपनी नाकामियों का जश्न मनायी. वर्तमान सरकार ने जनता के हित के लिए एक भी काम नहीं किया है.

सीपी सिंह ने कहा कि आज राज्य की जनता अफसोस कर रही है कि हमने बीजेपी की सरकार क्यों नहीं बनायी. आज हेमंत सरकार पूर्व की सरकार के द्वारा किये गए काम का ही उद्घाटन कर रही है. प्रेसवार्ता के दौरान सीपी सिंह ने नगर विकास और परिवहन विभाग के कामकाज को लेकर सवाल उठाए. वहीं अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को भी गिनाया.

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है जो राज्य के लिए श्राप के समान है. राज्य में हेमंत सरकार का ध्यान केवल तुष्टिकरण की राजनीति पर केंद्रित है. नगर विकास विभाग का मंत्री रहते विभाग का बजट हमने 3 गुणा करने का काम किया. वहीं हेमंत सरकार सत्ता में आते ही खजाना का रोना शुरू कर दी. पिछली सरकार ने पार्क, तालाब व राज्य के धरोहर स्थलों का सौंदर्यीकरण करने का काम किया है, लेकिन वर्तमान सरकार का इनसब पर ध्यान नहीं है. वहीं भाषा को लेकर भी पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सवाल उठाया है.

रिपोर्ट : मदन सिंह

झारखंड का तुष्टीकरण कर रही हेमंत सरकार- राज सिन्हा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe