मानवीय पहल: सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई संवेदना, बेसुध अवस्था में पड़ी महिला को भेजवाया अस्पताल

हजारीबाग. गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार ने मानवीय पहल करते हुए हजारीबाग शहर के कालीबाड़ी रोड में सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पड़ी एक घायल महिला को सदर थाना की पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस से उठाकर हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कई घंटे से यहां महिला पड़ी थी और आसपास के लोग इकट्ठा हो होकर सिर्फ मूकदर्शक बने हुए थे। इसके बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह और स्थानीय मां अम्बे हॉस्पिटल के संचालक राहुल ठाकुर ने इसकी सूचना हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को दी। इसके बाद सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार तत्काल एम्बुलेंस लेकर यहां पहुंचे और महिला को एम्बुलेंस के सहारे उठाकर अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सीय उपचार और इलाज के बाद यहां भर्ती कराया एवं पानी भोजन की व्यवस्था भी कराई। घायल महिला का नाम, पता का जानकारी नहीं हो पाया है। स्पष्ट कुछ बोल नहीं पा रही है। महिला के सर में चोट भी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img