राँची : जेसीआइ द्वारा लगाए गए निःशुल्क वैक्सीन कैम्प में 15-18 वर्षीय बच्चों को वैक्सीन लगाया गया. इसमें 122 बच्चों को टिका लगाया गया. बच्चों में टिका लेने के लिए काफ़ी उत्साह दिखा.
इस करोना महामारी में जेसीआइ ने काफ़ी महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य किया है. कोरोना एक घातक बीमारी के रूप में सामने आया है जो सभी को अपनी चपेट में ले रहा है. वैक्सीन बीमारी से लड़ने में काफ़ी मददगार साबित हो रहा है.
जेसीआइ राँची के अध्यक्ष सौरभ साह, सचिव प्रतीक जैन और कार्यक्रम संचालक राहुल टिबरेवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर विशेष ध्यान दिया. जेसीआइ राँची के सौरभ सबू, देवेश जैन, अरविंद राजगढ़िया, मोहित वर्मा , संकेत सारवगी, ऋषभ जैन, अंकित जैन, तरुण अग्रवाल, अंशुल केडिया और अन्य वहाँ मौजूद थे.
स्कूली बच्चों से भरा टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त एक दर्जन बच्चे घायल