Khunti Crime : झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अनिगड़ा क्षेत्र अंतर्गत चांडीडीह गांव के पास स्थित सिंजूसेरेंग जंगल से एक स्कूल शिक्षक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान स्प्रिंग्डेल्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक आनंद कुमार के रूप में की गई है। इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
ये भी पढ़ें- Giridih : मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, गिरिडीह में बनेगा 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल…
15 वर्षों से खूंटी के लोबिन बगान मोहल्ले में रहते थे, स्कूल के साथ कोचिंग चलाते थे
मूल रूप से रांची जिले के ओरमांझी स्थित बारीडीह गांव निवासी आनंद कुमार पिछले 15 वर्षों से खूंटी शहर के लोबिन बगान मोहल्ले में रह रहे थे। वे स्थानीय स्कूल में अध्यापन के साथ-साथ घर में कोचिंग भी चलाते थे। शुक्रवार की शाम वे घर से बाहर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रिम्स, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका पर अमर बाउरी ने उठाया ये सवाल…
Khunti Crime : शाम को निकले घर से बाहर फिर वापस नहीं आए
जब काफी देर तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तो उनके पिता जयराम साहू ने रिश्तेदारों को सूचना दी और फिर खूंटी थाना पहुंचकर बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसी बीच शनिवार सुबह पुलिस को चांडीडीह गांव से सटे सिंजूसेरेंग जंगल में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh झील क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत से मची सनसनी…
मृतक के शरीर पर थे कई चोट के निशान, गला दबाकर हत्या की आशंका
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की पहचान आनंद कुमार के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के कोई बड़े निशान नहीं थे, लेकिन गले पर दबाव के स्पष्ट संकेत थे। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े…
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे आनंद कुमार को कुंदी क्षेत्र के आसपास देखा गया था। स्कूल प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी थी। आनंद कुमार ने अपने कुछ छात्रों को मैसेज कर यह सूचना दी थी कि कोचिंग क्लास भी रद्द कर दी गई है। इसके बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं था।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टी में जाने की बात कहकर…
जल्द ही हत्या के कारणों का होगा खुलासा-डीएसपी
पुलिस इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है। खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग का शातिर अपराधी हथियार के साथ यहां से धराया…
फिलहाल इस हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस पारिवारिक, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। आनंद कुमार के परिजनों ने भी न्याय की मांग की है और अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की अपील की है।
Highlights