गया : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BTMC) की ओर से ज्ञान स्थली बोधगया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में 375 भिक्षुओं ने एक साथ गायन बाउल (सिंगिंग बाउल) बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज पहली बार महाबोधि मंदिर ने स्थापित किया है। बीटीएमसी के सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने बताया कि यह आयोजन राज्य की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत और विश्व में शांति के लिए समर्पित था। इस आयोजन में पांच साल से लेकर 70 साल के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। 2018 में 270 बौद्ध भिक्षुओं और समान्य नागरिकों ने इंग्लैंड में सिंगिंग बाउल बजाया था जो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाया था। उस रिकॉर्ड को तोड़ गया। बिहार और बोधगया का गौरव का दिन है।
यह भी पढ़े : RJD कार्यकर्ता पर जमकर बरसे मंत्री प्रेम कुमार, कहा- ऐसे लोगों पर हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा...
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट