Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

अपराधी की गोली से युवक हुआ जख्मी

बेगूसराय : जिले के बखरी थाना अंतर्गत बैभइन गांव निवासी युवक को अपराधी ने दो गोली मारी। जख्मी युवक बेगूसराय के निजी अस्पताल में जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है। सूत्रों के हवाले खबर मिली है कि लगभग 28 वर्षीय युवक के ऊपर अपराधियों ने अंधाधुंध गोली बरसाया, जिसमें युवक को दो गोली लगी, जख्मी युवक बेगूसराय के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। युवक की पहचान बैभइन निवासी ब्रह्मदेव पासवान का पौत्र एवं राजो पासवान का लगभग 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है।

6 की संख्या में आए थे अपराधी, नीतीश पर अंधाधुंध बरसा दी गोली

घटना के संबंध बताया जाता है कि संध्या लगभग 6.30 बजे जख्मी युवक के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर तीन बाइक पर लगभग छह की संख्या में अपराधी आए ओर नीतीश कुमार पासवान को किसी के माध्यम से घर से बुलवाकर नीतीश के उपर अंधाधुंध गोली बरसाया। जिससे एक गोली सिर में लगी और दूसरी गोली जांघ में लगी। आनन-फानन में परिजन द्वारा बेगूसराय ले जाकर घायल नीतीश का इलाज निजी क्लिनिक में करवा रहे हैं। घटना का कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी मिलते ही बखरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़े : उत्पाद थाना से दिनदहाड़े चोर ने बाइक उड़ाई, पुलिस को खबर तक नहीं…

यह भी देखें :

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe