पटना : जन अधिकार पार्टी (JAAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस का ध्यान खींचने के लिए एक बार फिर नया दांव खेला है। जिस जन अधिकार पार्टी को उन्होंने एक साल पहले बंद कर दिया था, यहां तक कि खुद वह उस पार्टी से चुनाव नहीं लड़े थे। अब उसी का कांग्रेस में विलय करने जा रहे हैं। क्या यह राहुल गांधी की नजरों में आने की आखिरी कोशिश है। बता दें कि पप्पू के कई जाप नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे। पप्पू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बिहार विधानसभा में 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

पप्पू ने कांग्रेस से की वकालत, कहा- 100 सीटों पर लड़े चुनाव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर कांग्रेस की वकालत की और कहा है कि कांग्रेस समय की मांग है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार देने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि 2025 चुनाव में एनडीए गठबंधन पराजित होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी। पप्पू ने पहलगाम घटना को ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है। पूर्णिया सांसद रविवार को पटना में जन अधिकार पार्टी की बैठक के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।
यह भी देखें :
जल्द पार्टी का हो सकता है विलय
पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप के कांग्रेस में विलय को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेता सहमत हैं। हमारा हर प्रयास कांग्रेस की मजबूती के लिए है। हमने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी और कांग्रेस जल्द ही पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करेगी। जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया जाएगा। पप्पू ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि पहलगाम की घटना से ध्यान हटाने के लिए इसकी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना हो तो तेलंगाना की तर्ज पर हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, अभिजीत सिंह, रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक मंजय लाल राय, राजीव सिंह, विभा देवी और मनीष कुमार सहित सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : पप्पू ने कोसी सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीटें देने की कर दी मांग
Highlights

