सुरजेवाला का NDA पर हमला, कहा- जातिगत जनगणना से विपरीत है BJP का DNA

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आज पटना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने थोड़ी देर पहले बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। प्रेसवार्ता के दौरान रणदीप सिंह सुरेजवाला ने एनडीए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का डीएनए जातिगत जनगणना से विपरीत है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना वक्त की मांग है। कांग्रेस का सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सुरजेवाला के साथ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई नेता मौजूद थे।

कांग्रेस की केंद्र बिंदु जातिगत जनगणना है – रणदीप सिंह सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा कि कांग्रेस की केंद्र बिंदु जातिगत जनगणना है। जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा का डीएनए ही पिछड़ा विरोधी और दलित विरोधी है। आरएसएस जातिगत जनगणना विरोधी है। क्योंकि आरएसएस ने 2010 में हीं इसका विरोध कर चुकी है। मोदी सरकार ने 2011 के जातिगत जनगणना को कूड़ेदान में फेंकने का काम किया है।

मोदी सरकार ने संसद में लिखित जबाव में कहा कि वह जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी। बिहार में आधी अधूरी जातिगत जनगणना करवाई, जिसका डाटा गलत है। बीजेपी का पूरा प्लान यही है कि जातिगत जनगणना वह नहीं करवाना चाहती थी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी जिन्होंने जनगणना की मांग करने वाले को अर्बन नक्सली कहा था। यह वहीं लोग है जिन्होंने कहा था कि बटोगे तो कटोगे।

यह भी पढ़े : CPM MLA का BJP पर तंज, कहा- मेहुल चोकसी का औलाद हैं

यह भी देखें :

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img