Saturday, August 9, 2025

Related Posts

हम लेकर रहेंगे आजादी…, मुंगेर में Waqf के विरोध में जुटे मुस्लिम नेता और…

मुंगेर: Waqf कानून में संशोधन का विधेयक लोकसभा में पेश होने के पहले से ही भारत में विरोध होना शुरू हो गया था। इसके बाद जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर संशोधन विधेयक दुबारा लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया और राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी बावजूद इसके अब तक इसका विरोध कम नहीं हो रहा है।

Waqf कानून के विरोध में लगातार देश भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही कई मुस्लिम संगठन भी लगातार विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत-ए-श्रिया बिहार, झारखंड, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के आह्वान पर मुंगेर में एक आम सभा आयोजित की गई। मुंगेर के नगर भवन परिसर में आयोजित आमसभा में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए। Waqf Waqf 

यह भी पढ़ें – CM नीतीश के गृह क्षेत्र में लालू का भक्त, कहा ‘शादी में हमारे भगवान नहीं आयेंगे तब तक…’

इस दौरान राजद के पूर्व प्रत्याशी समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे जिन्होंने Waqf कानून वापस लेने की मांग की। इस दौरान लोगों ने हाथों में वक्फ कानून के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ वक्फ कानून, आरएसएस से चाहिए आजादी जैसे नारे भी लगाये। आमसभा को संबोधित करते हुए अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने लोगों को वक्फ के बारे में बताया और कहा कि वक्फ में न कोई अगड़ा होता न कोई पिछड़ा बल्कि सभी एक सामान होते हैं। वर्तमान सरकार ने एक ट्रस्ट के इतिहास को रद्द करने की कोशिश कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  15 अगस्त से मुजफ्फरपुर में शुरू होगा Airport निर्माण कार्य, डिप्टी सीएम ने कहा…

मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe