बेरमो- गोमिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
बताया जा रहा है कि गोमिया पुलिस को गुप्त सूचना मिलि की स्वांग न्यू माइनस पानी टंखी के समीप एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन में शराब की बड़ी खेप मौजूद है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब के ऊपर से तीस बोरी धान और चार-पांच बोरी पुआल लाद दिया गया था.
स्थानीय लोगों का मानना है कि गाड़ी में रखी शराब किसी पिंटू शर्मा की है, शऱाब को बिहार में खपाने की तैयारी की जा रही थी. जब पुलिस ने पिंटू शर्मा के घर पर छापेमारी की तो वह घर से फरार पाया गया.
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी से 330 पीस मेकडावल, 400 पीस रायल स्टेग, 330 पीस रायल जब्त किया है.
बेरमो के मनोज कुमार